उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सत्यों गांव में सब स्टेशन की स्वीकृति, कपिलेश्वर योजना से सैकड़ों गांव की बुझेगी प्यास - kapileshwar scheme almora news

सत्यों गांव में सब स्टेशन की स्वीकृति के बाद जिले के लमगड़ा विकासखंड के सैकड़ों गांवों को कपिलेश्वर पेयजल योजना से पानी मिल सकेगा.

अब ग्रामीणों को कपिलेश्वर योजना के तहत जल उपलब्ध हो सकेगा.

By

Published : Nov 21, 2019, 2:45 PM IST

अल्मोड़ा : जिले के लमगड़ा विकासखंड के सैकड़ों गांवों को पेयजल मुहैया कराने के लिए बनाई गई कपिलेश्वर पेयजल योजना से अब पानी मिल सकेगा. पूर्व में बिजली की नियमित आपूर्ति न होने के कारण इस योजना का लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा था, लेकिन सत्यों गांव में सब स्टेशन की स्वीकृति के बाद अब इस योजना को नियमित रूप से बिजली उपलब्ध हो सकेगी.

अब ग्रामीणों को कपिलेश्वर योजना के तहत जल उपलब्ध हो सकेगा.

लमगड़ा विकासखंड में पेयजल की समस्या को देखते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने यहां करोड़ों रुपये की लागत से कपिलेश्वर पंपिग पेयजल योजना का निर्माण किया था. विकासखंड को बस स्टेशन से बिजली आपूर्ति होने के कारण पंपिग पेयजल योजना के लिए नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी, जिस कारण यहां के लोग इस योजना के लिए बिजली के अलग फीडर की मांग कर रहे थे.

यह भी पढ़ें-नगर पालिका से निगम बनने के बाद भी नहीं हुआ कूड़ा निस्तारण, कई दिनों से सुलग रहा डंपिंग जोन

स्थानीय विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल की दखल के बाद कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री ने सत्यों में बिजली का सब स्टेशन बनाने की घोषणा की थी, जिसके बाद अब इस योजना को नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति हो सकेगी. इस योजना से लोगों की पेयजल समस्या का भी समाधान हो सकेगा. लमगड़ा ब्लॉक के कांग्रेस अध्यक्ष दीवान सतवाले ने कहा है कि स्थानीय विधायक और जनता के दबाव के बाद स्वीकृत सब स्टेशन से ब्लॉक में बिजली की समस्या दूर हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details