उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: सैलरी नहीं देने वाले मॉल प्रबंधक को नोटिस - सैलरी

अल्मोड़ा में श्रम विभाग ने सुरक्षा गार्डों की एक महीने की सैलरी ना देने पर रघुनाथ सिटी मॉल प्रबंधक के खिलाफ नोटिस जारी किया है.

almora news
मॉल

By

Published : May 2, 2020, 1:01 PM IST

Updated : May 2, 2020, 2:52 PM IST

अल्मोड़ा: लॉकडाउन के कारण सभी मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बंद हैं. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के दौरान प्राइवेट संस्थानों में काम कर रहे कर्मचारियों की तनख्वाह नहीं रोकने निर्देश दिए हैं, लेकिन अल्मोड़ा में इस आदेश पर अमल होता नहीं दिख रहा है.

सैलरी नहीं देने वाले मॉल प्रबंधक को नोटिस जारी.

अल्मोड़ा में स्थित रघुनाथ सिटी मॉल पर कर्मचारियों ने एक महीने की सैलरी नहीं देने का आरोप लगाया है. साथ ही कर्मचारियों ने इसकी शिकायत श्रम विभाग से भी की है. श्रम विभाग ने मॉल के प्रबंधक के खिलाफ नोटिस जारी किया है.

ये भी पढ़ेंःमासूम से दुष्कर्म का किया प्रयास, जेल भेजा गया आरोपी

सहायक श्रम आयुक्त उमेश कुमार राय ने बताया कि रघुनाथ सिटी मॉल ने अपने सुरक्षा गार्डों की एक महीने की सैलरी का भुगतान नहीं किया है. शिकायत मिलने के बाद मॉल के प्रबंधक को नोटिस भेजकर तीन दिन के भीतर सैलरी भुगतान के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कहा कि तय समय के भीतर कर्मचारियों को सैलरी नहीं दी गई तो आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : May 2, 2020, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details