अल्मोड़ा: लॉकडाउन के कारण सभी मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बंद हैं. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के दौरान प्राइवेट संस्थानों में काम कर रहे कर्मचारियों की तनख्वाह नहीं रोकने निर्देश दिए हैं, लेकिन अल्मोड़ा में इस आदेश पर अमल होता नहीं दिख रहा है.
अल्मोड़ा में स्थित रघुनाथ सिटी मॉल पर कर्मचारियों ने एक महीने की सैलरी नहीं देने का आरोप लगाया है. साथ ही कर्मचारियों ने इसकी शिकायत श्रम विभाग से भी की है. श्रम विभाग ने मॉल के प्रबंधक के खिलाफ नोटिस जारी किया है.