अल्मोड़ा: अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा और कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने अपना नामांकन भर दिया है. नामांकन भरने के साथ ही दोनों दल शक्ति प्रदर्शन कर जीत का दावा कर रहे हैं. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और दोबारा चुनाव जीतने का दावा किया. साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने कहा कि जुमलेबाज सरकार को बदलने के लिए जनता उन्हें समर्थन दे रही है.
अजय और प्रदीप टम्टा ने अल्मोड़ा संसदीय सीट से भरा नामांकन, किया शक्ति प्रदर्शन - प्रदीप टम्टा
अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा और कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने अपना नामांकन भर दिया है. नामांकन भरने के साथ ही दोनों दल शक्ति प्रदर्शन कर जीत का दावा कर रहे हैं.
अल्मोड़ा संसदीय सीट पर नामांकन.
नामांकन करने आए अजय टम्टा ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा किए गए विकास और उनके द्वारा चलायी गई विभिन्न केंद्रीय योजनाओं से आम लोग लाभान्वित हुए हैं.
वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने कहा कि जनता जुमलेबाज सरकार से परेशान हो चुकी है. जिसके चलते इस बार जनता उन्हें समर्थन दे रही है. उन्होंने कहा कि इस बार पूरे देश में कांग्रेस जीतेगी और राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.