अल्मोड़ा: जिले के सल्ट विधानसभा के उपचुनाव 17 अप्रैल को होने है. जिसे लेकर प्रशासन और पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं, आज से नामांकन प्रक्रिया का सिलसिला भी शुरू हो गया है. पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र नहीं भरा है जबकि, तीन लोगों द्वारा नामांकन पत्र लिये गए हैं.
बता दें कि सल्ट विधानसभा के उपचुनाव में रिटर्निंग ऑफिसर राहुल शाह ने बताया कि सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पहले दिन तीन लोगों ने ही नामांकन फॉर्म भरे हैं. उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र 30 मार्च तक सरकारी अवकाश के दिनों को छोड़कर अन्य किसी भी दिन 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक एसडीएम भिकिंयासैंण कोर्ट में जमा किये जा सकते हैं.