अल्मोड़ा:मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज व उससे संबंधित बेस अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान टीम ने फैकेल्टी, हॉस्पिटल समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिससे मेडिकल कॉलेज की जल्द शुरू होने की उम्मीद जगी है.
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने कहा अभी तक के निरीक्षण से एनएमसी टीम काफी संतुष्ट दिखाई दी. उम्मीद है कि जल्द मेडिकल कॉलेज शुरू हो जाएगा. हालांकि एनएमसी की फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही मेडिकल कॉलेज के शुरू होने पर कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल एनएमसी की टीम निरीक्षण में जुटी हुई है.