उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रोफेसर एनके जोशी बने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति, कंप्यूटर साइंस में हैं एक्सपर्ट

प्रोफेसर एनके जोशी कुमाऊं विवि के नए कुलपति नियुक्त किए गए हैं. प्रो. जोशी कंप्यूटर साइंस के एक्सपर्ट हैं.

Vice Chancellor of Kumaon University
प्रोफेसर एनके जोशी

By

Published : May 10, 2020, 9:33 PM IST

नैनीताल/सोमेश्वर: राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने प्रोफेसर एनके जोशी को कुमाऊं विवि का नया कुलपति नियुक्त किया है. सोमेश्वर के धौलरा गांव के सरकारी प्राथमिक स्कूल से पढ़ाई कर अमेरिका के एमआईटी पहुंचने वाले प्रोफेसर एनके जोशी कुमाऊं विश्वविद्यालय के नए कुलपति नियुक्त किए गए हैं. प्रोफेसर जोशी कंप्यूटर साइंस के एक्सपर्ट हैं और वर्तमान में उत्तरांचल यूनिवर्सिटी देहरादून के कुलपति हैं.

धौलरा गांव में सैन्य परिवार से तालुक रखने वाले प्रोफेसर एनके जोशी की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक विद्यालय धौलरा-टोटाशिलिंग में हुई थी. सहारनपुर से स्नातक उत्तीर्ण करने के बाद प्रोफेसर जोशी ने कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर से ही फिजिक्स से एमएससी की थी. प्रोफेसर जोशी उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में छह साल तक उपनिदेशक रह चुके हैं और एरीज नैनीताल में भी काम कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें:ये कश्मीर नहीं मुनस्यारी है...स्वागत को तैयार है उत्तराखंड का पहला ट्यूलिप गार्डन

ईटीवी भारत से बातचीत में प्रोफेसर जोशी ने कहा कि भारत सरकार ने विशेष प्रशिक्षण के लिए विश्वविख्यात एमआईटी यूनिवर्सिटी बोस्टन भेजा था. देश के अनेक उच्च शिक्षण संस्थानों में सेवाएं दे चुके और कम्प्यूटर साइंस में विशेषज्ञ प्रोफेसर जोशी देश के 50 शिक्षाविदों की सूची में भी शामिल हैं. प्रोफेसर जोशी को कुमाऊं विश्वविद्यालय का कुलपति बनाए जाने की खबर के बाद धौलरा के लोगों में काफी खुशी है.

प्रोफेसर एनके जोशी का करियर

मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉज बोस्टन के पूर्व छात्र हैं. वाइस चांसलर के रूप में उत्तरांचल विश्वविद्यालय में आने से पहले डॉ जोशी डीन रह चुके हैं. उत्तराखंड विश्वविद्यालय देहरादून में एकेडमिक मामले, निदेशक और प्रोफेसर, तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय मुरादाबाद में प्रोफेसर और निदेशक, बाणस्थली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर और निदेशक, अमेरिका के मिसौरी विश्वविद्यालय के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी गाजियाबाद में प्रोफेसर, प्रबंधन विकास संस्थान (एमडीआई) गुड़गांव में एसोसिएट प्रोफेसर, राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान (NIFM) फरीदाबाद में एसोसिएट प्रोफेसर, भारतीय वन प्रबंधन संस्थान (IIFM) भोपाल में प्रोफेसर और आईआईएम लखनऊ में प्रोफेसर रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details