उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ाः सड़क निर्माण में पेड़ों के काटे जाने की सूचना, मौके पर पहुंची एनजीटी और वन विभाग की टीम

सुरईखेत मोटर मार्ग के निर्माण में पेड़ों के काटे जाने की शिकायत पर एनजीटी और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. हालांकि, इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि सड़क के विकास में वे किसी भी प्रकार की रोक का विरोध करेंगे.

सुरईखेत मोटर मार्ग
सुरईखेत मोटर मार्ग

By

Published : Oct 18, 2020, 7:21 AM IST

अल्मोड़ाः द्वाराहाट क्षेत्र के कोटिला-गवाड़-सुरईखेत मोटर मार्ग के निर्माण में पेड़ों के काटे जाने की शिकायत एनजीटी के पास पहुंची. जिसे लेकर सख्त रुख अपनाते हुए एनजीटी और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान सड़क से लाभांवित होने वाले ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के विकास में किसी भी तरह की रोक का वह विरोध करेंगे.

बता दें कि द्वाराहाट के गवाड़ से सुरईखेत मोटर मार्ग की स्वीकृति 2009 में हुई थी. लेकिन तब से यह मोटर मार्ग नहीं बन पाया. इस मोटर मार्ग के निर्माण को लेकर वर्षों से लोग आंदोलनरत रहे. विगत दिनों वर्षों बाद आखिरकार गवाड़ से सुरईखेत मोटर मार्ग के पहले चरण का कटान का कार्य पूरा होने पर ग्रामीणों ने खुशी भी जताई थी. लेकिन निर्माण के दौरान पूर्व में हरे पेड़ों के कटान को लेकर कुछ ग्रामीणों ने शिकायत भी की थी. जिसके बाद आज जांच के लिए एनजीटी व वन विभाग के अधिकारी जांच को पहुंचे.

पढ़ेंःहरिद्वार-ऋषिकेश मेट्रो प्रोजेक्ट की DPR तैयार, जल्द कैबिनेट से मिल सकती है मंजूरी

शिकायत पर एनजीटी और वन विभाग की टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया. इस मौके पर सड़क की वर्षों से मांग कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि टीम कुछ ग्रामीणों के कहने पर सड़क में किसी भी प्रकार की रोक का विरोध करते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि वर्षों बाद सड़क बन रही है. क्षेत्र के विकास में किसी भी तरह की रोक का विरोध किया जाएगा. वहीं, निरीक्षण पर आए विभागीय अधिकारियों ने कहा कि जांच का उद्देश्य विकास कार्यों को रोकना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details