सोमेश्वर:नवनिर्वाचित महिला ग्राम प्रधानों व वार्ड सदस्यों को 'द हंगर प्रोजेक्ट' के तहत सामाजिक संस्था द्वारा उनके दायित्व बोध कराने के लिए 4 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में महात्मा गांधी की कर्मस्थली अनाशक्ति आश्रम कौसानी में इस आयोजित शिविर के पहले दिन चनौदा न्याय पंचायत की 6 महिला ग्राम प्रधानों के साथ दर्जनों वार्ड सदस्य ने प्रतिभाग किया.
इस मौके पर शिविर की मुख्य अतिथि द हंगर प्रोजेक्ट की सदस्य व कार्यक्रम संयोजक पुष्पा बोरा ने कहा कि महिलाओं को अपने पद और दायित्व का अहसास होना आवश्यक है. ऐसे में महिलाओं को राजनैतिक अधिकारों, सामाजिक अधिकारों, पद और दायित्व के साथ कार्य कौशल क्षमता बढ़ाने के टिप्स दिए जा रहे हैं. क्योंकि जनप्रतिनिधियों का अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक होना जरूरी है. जिसके लिए यह मुहिम शुरू की गई है.