रानीखेत: नवनियुक्त संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है. बतौर एसडीएम उनकी रानीखेत में यह पहली नियुक्ति है. 2018 बैच की आईएएस अपूर्वा पांडेय ने दूसरे प्रयास में परीक्षा क्वालीफाई कर 39वीं रैंकिंग हासिल की थी. इसके बाद वह ट्रेनिंग के दौरान डोईवाला में तहसीलदार, बीडीओ के पद पर तैनात रही. ऋषिकेश में उन्हें कोविड समन्वयक अधिकारी की जिम्मेदारी भी दी गई. वहीं दूनागिरि मंदिर में पूर्जा-अर्चना के बाद उन्होंने कार्य संभाला.
नवनियुक्त संयुक्त मजिस्ट्रेट ने कहा कि उनका कोविड को लेकर फोकस रहेगा. उन्होंने कहा की प्राधिकरण से संबंधित कार्यों को पारदर्शिता के साथ किया जाएगा. जनता को परेशानी न हो इसके लिए उनकी समस्याओं का प्रमुखता से निराकरण कराया जाएगा. अपूर्वा पांडे ने कहा कि महिला सशक्तीकरण और स्वास्थ्य पर भी विशेष फोकस करेंगी. उन्होंने बताया कि लॉ एंड आर्डर को बेहतर बनाने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे. इसके अलावा नियमित रूप से कोर्ट के कार्य भी निपटाए जाएंगे.