अल्मोड़ा: जिले में पूर्व मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) की विदाई और नये सीडीओ के स्वागत को लेकर विकास भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्व सीडीओ मनुज गोयल को विदाई दी गयी. वहीं, नवनियुक्त सीडीओ नवनीत पांडे ने पदभार ग्रहण करते हुए ग्रामीण विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध करवाना अपनी प्राथमिकताओं में गिनाया.अल्मोड़ा के पूर्व सीडीओ को शासन ने रुद्रप्रयाग जिले में बतौर जिलाधिकारी भेजा है.
अल्मोड़ा के नवनियुक्त सीडीओ नवनीत पांडे ने कहा कि कोरोना काल में कई तरह के चैलेंज सामने आए हैं. जिनमें स्वस्थ्य सुविधाओं को अपग्रेड करने के साथ ही बड़ी संख्या में जो रिवर्स पलायन हुआ है. रिवर्स पलायन से वापस लौटे ग्रामीणों के लिए आय के साधान मुहैया कराना है.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बाहर से लौटे प्रवासियों की आय काफी प्रभावित हुई है. ग्रामीण स्तर पर उनके लिए कैसे रोजगार के साधन विकसित किए जाए. इस पर उनका पूरा फोकस रहेगा. इसके अलावा कोरोना के चलते विगत कुछ महीनों से ग्राम विकास की योजनाओं को गति नहीं मिल पाई है. अब उन कार्यों में तेजी लाना उनका उद्देश्य है.
ये भी पढ़ें :एक ही रंग में रंगा अल्मोड़ा का धौलछीना बाजार, देखते ही बन रही यहां की रौनक
वहीं, पूर्व सीडीओ व रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि अल्मोड़ा जिले में उनका एक साल दस महीने का कार्यकाल बतौर सीडीओ का काफी संतोषजनक रहा. इस दौरान उन्हें सभी विभागों का काफी अच्छा सहयोग मिला, सभी अधिकारियों के आपसी समन्वय से जिले में काफी विकासकार्यों को गति मिली है. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आगे भी जिले में निरंतर विकास कार्य होते रहेंगे.