अल्मोड़ा:जिले के विकासखंड लमगड़ा में ममता उस समय शर्मसार हो गई, जब एक नवजात सड़क के किनारे झाड़ियों में रोता हुआ मिला. सूचना पर मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नवजात को उपचार के लिए अल्मोड़ा जिला अस्पताल पहुंचाया. जिला अस्पताल से उसको हायर सेंटर रेफर किया गया है.
लमगड़ा विकासखंड के हाथीखान के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक नवजात शिशु के रोने की आवाज राहगीरों को सुनाई दी. राहगीरों ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया.