अल्मोड़ाः लॉकडाउन के चलते बीते लंबे समय से नेपाल के मजदूर अल्मोड़ा में फंसे हुए हैं. जिनकी अभी तक घर वापसी की राह आसान नहीं हो पाई है. इसी क्रम में दर्जनों नेपाली मूल के मजदूर कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से नेपाल जाने के लिए पास जारी करने की मांग की.
नेपाली मूल के मजदूरों का कहना है कि कोरोना के कारण काम धंधा सब बंद हो गया है. लॉकडाउन के बाद उनका पैसा और राशन खत्म हो गया है. जिससे उनके सामने खाने के भी लाले पड़ गए हैं. ऐसे में कोरोना से परेशारी झेल रहे लोग अपने घर पहुंचना चाहते हैं. साथ ही वो प्रशासन से घर भेजने की गुहार लगा रहे हैं.