उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों को किया गया जागरूक - बच्चों को किया गया जागरूक

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम ( National Tobacco Control Program) के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने श्री राम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज डोटियाल गांव में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधीर गुप्ता ने तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी विस्तार पूर्वक दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 19, 2022, 5:10 PM IST

सोमेश्वर: श्री राम विद्या मंदिर इंटर कालेज डोटियाल गांव में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम ( National Tobacco Control Program) का आयोजिन किया गया. इस कार्यक्रम में ताकुला ब्लॉक के चिकित्साधिकारी सुधीर गुप्ता और उनकी टीम द्वारा बच्चों को जागरूक किया गया. डॉ सुधीर गुप्ता ने कहा कि विभिन्न प्रकार के तंबाकू के सेवन से तमाम प्रकार की बीमारियां और नुकसान होते हैं. जिनमें मुंह, गला, फेफड़े, कंठ खाद्य नली, मूत्राशय, गुर्दा आदि के कैंसर होते हैं.

उन्होंने कहा कि तंबाकू के सेवन से ब्रोंकाइटिस व इम्फीसिया जैसी सांस में तकलीफ की समस्याएं होती हैं. साथ ही हृदय व रक्त संबंधी रोग तेजी से बढ़ते हैं. ऐसे में तम्बाकू के शौकीनों की जान अधिकतर हार्ट अटैक से जाती है. वहीं, तंबाकू के सेवन से पुरुषों में नपुंसकता, महिलाओं में जनन क्षमता में कमी व अन्य प्रजनन समस्याएं होती हैं.

पढ़ें-प्रधानमंत्री के दौरे से पहले बदरीनाथ पहुंचे सीएम धामी, पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट का लिया जायजा

वहीं, इस कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य नरेंद्र पंत ने किया. इस कार्यक्रम में तंबाकू निषेध चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में विद्यालय की कोऑर्डिनेटर मीनाक्षी पाठक, मनोज बिष्ट, चंद्र प्रकाश, विजय कनवाल व अन्य अध्यापक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details