सोमेश्वरःमहात्मा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज चनौदा में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के 7 दिवसीय शिविर का समापन हो गया है. यह शिविर गुरुड़ा ग्राम पंचायत में लगाया गया था. इन सात दिनों में स्वयंसेवकों ने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जन जागरूकता और स्वच्छता अभियान चलाया. वहीं, अंतिम दिन छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.
महात्मा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज चनौदा के राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर गुरूड़ा ग्राम पंचायत के सेलीग्वाड़ स्थित महादेव मंदिर में संपन्न हो गया है. शिविर में एनएसएस के 50 सदस्यों ने प्रतिभाग किया और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों ने लोक संस्कृति से जुड़ी शानदार प्रस्तुतियां दी. समापन दिवस पर रिटायर्ड शिक्षक बिष्णु सिंह बोरा और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पत्नी धना देवी ने स्वयंसेवकों के शिविर को सार्थक बताते हुए राष्ट्र निर्माण में उनके दायित्व और योगदान को जरूरी बताया.