अल्मोड़ा:ऐतिहासिक नंदादेवी मंदिर में मेले की तैयारी जोरों पर है. मेला आगामी 3 से 8 सितंबर तक चलेगा. इसी कड़ी में मेले को लेकर मेला कमेटी ने बैठक आयोजित की. जिसमें मेले को भव्य रूप देने के साथा ही नंदादेवी महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया गया. वहीं, अभी से मेले को लेकर रौनक दिखाई देने लगी है.
पढे़ं:VIDEO: चोरों ने 'भगवान' को भी नहीं बख्शा, मंदिर के दानपात्र पर किया हाथ साफ
बता दें कि, नंदा देवी मेले को इस बार 203 साल पूरे हो जाएंगे. मेले को लेकर नंदा देवी समिति ने बताया है कि 3 सितंबर को गणेश पूजन के साथ महोत्सव का शुभांरभ किया जाएगा. साथ ही इस बार नंदा जागरण , ऐपण और मेहन्दी सहित अन्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. 8 सितम्बर को पूरे बाजार में मां नंदा देवी का डोला भ्रमण कर दुगालखोला समीप नाले में विसर्जित किया जाएगा.