अल्मोड़ा: लोगों को जल्द खुले में कूड़े से निजात मिलेगी. नगर पालिका ने सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के सौन्दर्यकरण की कवायद शुरू कर दी है. नगर में अब आने वाले समय मे जगह जगह कूड़े के ढेर नहीं दिखाई देंगे. क्योंकि नगर पालिका अब नगर में अंडर ग्राउंड डस्टबिन बनाने में लगी है. नगर में 15 भूमिगत डस्टबिन बनाने का कार्य चल रहा है. अब तक नगर के कई हिस्सों में आधा दर्जन भूमिगत डस्टबिन बनकर तैयार भी हो गए हैं.
अल्मोड़ा शहर को कूड़े से निजात दिलाने के लिये 112 लाख के बजट से 15 भूमिगत डस्टबिन बनाये जा रहे हैं. इन डस्टबिन के बनने के बाद शहर में बिखरे कूड़े की समस्या खत्म हो जाएगी. पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी का कहना है कि राज्य वित्त आयोग ने अल्मोड़ा शहर की कूड़े की समस्या को देखते हुए भूमिगत डस्टबिन के निर्माण के लिए बजट स्वीकृति दी है और शहर 15 स्थानों में इन कूड़ा निस्तारण भूमिगत डस्टबिन का निर्माण का कार्य चल रहा है.
अल्मोड़ा: नगर में नहीं दिखेगा गंदगी का ढेर, बन रहे भूमिगत डस्टबिन
नगर पालिका ने सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के सौन्दर्यकरण की कवायद शुरू कर दी है. नगर में अब आने वाले समय मे जगह जगह कूड़े के ढेर नहीं दिखाई देंगे.
भूमिगत डस्टबिन
पढ़ें-देहरादून में बोले CM, दिल्ली दौरे से प्रदेश को मिली हजारों करोड़ की विकास योजनाएं
शीघ्र ही शहरवासियों को कूड़ा की समस्या का समाधान होगा. बतादें की अब तक शहर में खुले कुड़ेदान होने से बंदर व अन्य जानवर इस कूड़े को जगह जगह फैला रहे थे, जिससे नगर में गंदगी पसर रही थी.लेकिन अब भूमिगत डस्टबिन होने से नगर को साफ स्वच्छ बनाये रखा जा सकेगा.