अल्मोड़ा:भारत सरकार द्वारा कराए गए स्वच्छता सर्वेक्षण लीग 2020 के पहली तिमाही में नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा को प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. स्वच्छता सर्वेक्षण लीग में तीसरा स्थान मिलने पर नगर पालिका परिषद बोर्ड में खुशी की लहर है. नगर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में आम जनता के सहयोग से लगातार अच्छा काम करेंगे. उन्होंने कहा कि पालिका ने सामाजसेवी संस्थाओं का सहयोग लेकर पिछले दिनों नगर में जन जागरूकता अभियान चलाया था. जिसके सार्थक परिणाम देखने को मिल रहे हैं.
पालिकाध्यक्ष जोशी ने बताया कि अब पालिका अल्मोड़ा स्वच्छता के क्षेत्र में प्रदेश में पहला स्थान पाने के लिए प्रयास करेगा. पालिका सफाई के साथ आने वाले दिनों में स्वच्छता में अव्वल स्थान पर आने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने जा रहा है.