उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: स्वच्छता सर्वेक्षण लीग 2020 में नगर पालिका अल्मोड़ा को मिला तीसरा स्थान

भारत सरकार द्वारा कराए गए स्वच्छता सर्वेक्षण लीग 2020 के पहली तिमाही में नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा को प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. तीसरा स्थान मिलने से नगर पालिका परिषद बोर्ड में खुशी की लहर है.

etv bharat
नगर पालिका को मिला तीसरा स्थान

By

Published : Jan 4, 2020, 7:49 PM IST

अल्मोड़ा:भारत सरकार द्वारा कराए गए स्वच्छता सर्वेक्षण लीग 2020 के पहली तिमाही में नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा को प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. स्वच्छता सर्वेक्षण लीग में तीसरा स्थान मिलने पर नगर पालिका परिषद बोर्ड में खुशी की लहर है. नगर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में आम जनता के सहयोग से लगातार अच्छा काम करेंगे. उन्होंने कहा कि पालिका ने सामाजसेवी संस्थाओं का सहयोग लेकर पिछले दिनों नगर में जन जागरूकता अभियान चलाया था. जिसके सार्थक परिणाम देखने को मिल रहे हैं.

पालिकाध्यक्ष जोशी ने बताया कि अब पालिका अल्मोड़ा स्वच्छता के क्षेत्र में प्रदेश में पहला स्थान पाने के लिए प्रयास करेगा. पालिका सफाई के साथ आने वाले दिनों में स्वच्छता में अव्वल स्थान पर आने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने जा रहा है.

नगर पालिका को मिला तीसरा स्थान

ये भी पढ़े:भरदार पेयजल योजना को लेकर अधिकारियों की बैठक, मार्च तक जल आपूर्ति का दिया आश्वासन

प्रकाश चंद्र जोशी ने बताया कि, लगभग 50 हजार की जनसंख्या वाली पालिका में पहले दो तिमाही में नगर पालिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर पालिका ने 14 वां स्थान प्राप्त किया है. पालिका कि उपलब्धि से नगर के लोगों में खुशी का माहौल है.

उन्होंने कहा कि पहले पायदान पर नगर निगम देहरादून, दूसरे पर नगर पालिका मुनि की रेती एवं तीसरे स्थान पर पालिका अल्मोड़ा है, जहां पिछले बार देश में पालिका का स्थान 1054वां था, वहीं इस बार 774वां हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details