रानीखेत: भारत संकल्प यात्रा के तहत मजखाली में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य मुख्य रूप से मौजूद रहीं. शिविर में दूरस्थ क्षेत्रों से पहुंचे ग्रामीणों ने आधार कार्ड नहीं बनने और अपडेट नहीं होने की बात कही. जिससे मंत्री ने तत्काल अधिकारियों को गांव-गांव में आधार कार्ड कैंप लगाने और विभागीय अधिकारियों को जन समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए. शिविर में 18 विभागों ने स्टॉल लगाए थे.
पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का बढ़ा मान:कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना, चारधाम परियोजना, दिल्ली-देहरादून फोर लेन हाईवे, मानसखंड और केदारखंड आदि योजनाओं पर हो रहे कार्यों की जानकारी दी. इसी बीच उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिससे प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का मान विदेशों में बढ़ रहा है.
स्वयं सहायता समूहों को बांटे गए चेक:शिविर में शौचालय,आवास, पेयजल, राशन कार्ड और विद्युत संबंधी समस्याएं उठी. जिसके बाद कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए. इसी बीच मंत्री ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क गैस, महालक्ष्मी योजना के लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट और स्वयं सहायता समूहों को चेक वितरित किए.