उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मजखाली में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने स्वयं सहायता समूहों को बांटे चेक - कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य पहुंची रानीखेत

Cabinet Minister Rekha Arya reached Ranikhet कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य आज रानीखेत के मजखाली पहुंची, जहां उन्होंने बहुद्देशीय शिविर में हिस्सा लिया. इसी बीच उन्होंने जन सुनवाई की और स्वयं सहायता समूहों को चेक वितरित किए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 25, 2023, 2:37 PM IST

रानीखेत: भारत संकल्प यात्रा के तहत मजखाली में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य मुख्य रूप से मौजूद रहीं. शिविर में दूरस्थ क्षेत्रों से पहुंचे ग्रामीणों ने आधार कार्ड नहीं बनने और अपडेट नहीं होने की बात कही. जिससे मंत्री ने तत्काल अधिकारियों को गांव-गांव में आधार कार्ड कैंप लगाने और विभागीय अधिकारियों को जन समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए. शिविर में 18 विभागों ने स्टॉल लगाए थे.

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने स्वयं सहायता समूहों को चेक बांटे

पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का बढ़ा मान:कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना, चारधाम परियोजना, दिल्ली-देहरादून फोर लेन हाईवे, मानसखंड और केदारखंड आदि योजनाओं पर हो रहे कार्यों की जानकारी दी. इसी बीच उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिससे प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का मान विदेशों में बढ़ रहा है.

मजखाली में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन

स्वयं सहायता समूहों को बांटे गए चेक:शिविर में शौचालय,आवास, पेयजल, राशन कार्ड और विद्युत संबंधी समस्याएं उठी. जिसके बाद कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए. इसी बीच मंत्री ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क गैस, महालक्ष्मी योजना के लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट और स्वयं सहायता समूहों को चेक वितरित किए.

ये भी पढ़ें:सीएम धामी ने बहाई विकास की 'गंगा', प्रदेशभर में हजारों करोड़ों की योजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास

बटूलिया सड़क के डामरीकरण का हुआ शिलान्यास:मजखाली पहुंचने पर मंत्री रेखा आर्या ने मजखाली-सुंदरखाल-बटूलिया मोटर मार्ग के डामरीकरण का पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया. तीन किमी लंबे इस मार्ग की लागत 185.36 लाख रुपये है. शिलान्यास के दौरान कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को सड़क मार्ग के निर्माण कार्य को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि मोटर मार्ग बनने से महिलाओं, बुजुर्गों और स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें:सीएम धामी के अनुमोदन के बाद हुए लोकार्पण-शिलान्यास, शासन के आदेश को कांग्रेस ने बनाया था मुद्दा

ABOUT THE AUTHOR

...view details