अल्मोड़ा:अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुंमाऊ मंडल डॉ. मुकुल कुमार सती ने जिले के कुछ विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानाचार्यों को शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए. वहीं, उन्होंने कहा कि किसी भी शिक्षक को कार्यालयों से अन्यत्र विद्यालयों में सम्बद्ध किये जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इस दौरान अपर निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने राजकीय हाईस्कूल काफली का दौरा कर छात्रों से सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी के प्रश्न पूछे, लेकिन छात्र संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए. ऐसे में उन्होंने शिक्षकों पर नाराजगी व्यक्त की. साथ ही शिक्षकों की इस लापरवाही को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए. वहीं, उन्होंने विद्यालयों के क्षतिग्रस्त भवनों का निरीक्षण कर उसकी जल्द मरम्मत कराने को कहा. साथ ही गिरती छात्र संख्या को बढ़ाने के लिए अधिकारियों को विशेष प्रयास करने को कहा.