सोमेश्वर: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को प्रदेश और कुमाऊं मंडल के लिए निराशाजनक बताया है. उन्होंने कुमाऊं में एम्स की शाखा खोलने, नमामि गंगे योजना में महाकाली और सरयू आदि नदियों को जोड़ने के साथ ही पर्यटक स्थलों की सड़कों को चारधाम मार्ग की तरह विकसित करने की मांग पर केंद्र सरकार द्वारा चुप्पी साधने का आरोप लगाया है.
चनौदा में राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि प्रधानमंत्री के ऋषिकेश दौरे से राज्यवासियों तथा कुमाऊं मंडल के लोगों को काफी उम्मीदें थीं. उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में एम्स अस्पताल की शाखा खोलने, नमामि गंगे योजना में कुमाऊं मंडल की महाकाली तथा सरयू आदि नदियों को जोड़ने की मांग वर्षो से की जाती है. जिसको लेकर उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी अनुरोध किया था. लेकिन प्रधानमंत्री ने कुमाऊं मंडल के लिए कोई खास घोषणा नहीं की, जिससे कुमाऊं के लोगों को निराशा हाथ लगी है.