अल्मोड़ा: सांसद अजय टम्टा और विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान अधिकारियों को कोरोना के मरीजों को बाहर रेफर नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं. मरीजों का इलाज अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज में ही करने को कहा गया है. वहीं, द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज में भी कोविड के मरीजों के लिए 400 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाने के निर्देश दिए गए हैं.
सांसद अजय टम्टा ने बताया कि अल्मोड़ा के नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज और बेस अस्पताल को कोविड केयर अस्पताल में तब्दील किया गया है. यहां कोरोना के मरीजों के लिए 300 बेड की व्यवस्था की गई है. सांसद टम्टा ने कहा कि अभी तक ये व्यवस्थाएं बेस अस्पताल में ही देखने को मिल रही थीं. लेकिन अब कोविड के मरीजों का इलाज की मेडिकल में भी किया जाएगा. इसके लिए सीएम से भी बात करेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों को रेफर ना करके उनका इलाज यहीं हो, इसके लिए जरूरी हर उपकरण और जीवन रक्षक दवाएं मंगवाई गई हैं.