उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चीन मुद्दे पर बोले सांसद टम्टा- देंगे मुंहतोड़ जवाब, राहुल गांधी को बताया देश की समस्या - राहुल गांधी

सांसद अजय टम्टा ने कहा कि सीमा पर शांति बनाने के लिए दोनों देशों के बीच वार्ताएं चल रही हैं, लेकिन नुकसान पहुंचाने पर चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. टम्टा ने राहुल गांधी को देश की समस्या बता दिया.

ajay tamta
अजय टम्टा

By

Published : Jun 24, 2020, 4:14 PM IST

अल्मोड़ाःपूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और सांसद अजय टम्टा ने भारत-चीन के बीच चल रहे विवाद पर अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत शांति का पक्षधर है, लेकिन हमारे देश की सीमाओं और सैनिकों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. वहीं, उन्होंने राहुल गांधी को देश की समस्या बताया है.

भारत-चीन विवाद पर अजय टम्टा का बयान.

अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से सांसद अजय टम्टा ने कहा कि चीन हमारी सीमा में तो नहीं घुसा है, लेकिन जहां भी उसने घुसने का प्रयास किया हमारे सैनिकों ने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से ही शांति का पक्षधर रहा है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड सरकार को स्वामी की नसीहत, मंदिरों के अधिग्रहण छोड़ बाराहोती पर दें ध्यान

सीमा पर शांति बनाने के लिए दोनों देशों के बीच वार्ताएं चल रही हैं, लेकिन हमारे देश के सैनिकों और सरहदों को अगर नुकसान पहुंचाने की किसी ने भी नापाक कोशिश की तो उसके लिए हमारे जवान सीमाओं पर तत्पर हैं. उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

वहीं, सांसद टम्टा ने चीन मुद्दे पर पर तंज कसते हुए राहुल गांधी को ही देश की समस्या बता दिया. उन्होंने कहा कि आज जिस तरह कोरोना, चीन और नेपाल देश की समस्या हैं, उसी तरह राहुल गांधी भी देश की समस्या हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details