उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CORONA EFFECT: ऑल वेदर रोड समेत कई विकास कार्य हुए ठप, सांसद टम्टा बोले- दूसरा विकल्प तैयार - ऑल वेदर रोड

सांसद अजय टम्टा का कहना है कि कोरोना काल में मजदूर न मिलने से ऑल वेदर रोड समेत कई विकास कार्य ठप है. इसके लिए दूसरा विकल्प निकाला गया है. केंद्र व राज्य सरकार मजदूरों की व्यवस्था उपलब्ध करायेगी और अधूरे विकास कार्य पूरे किए जाएंगे.

almora
सांसद अजय टम्टा

By

Published : Jul 6, 2020, 7:30 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 9:13 PM IST

अल्मोड़ा: कोरोना काल में तमाम विकास कार्य ठप है. अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा का कहना है कि कोरोना संकट में मजदूरों के पलायन से बॉर्डर क्षेत्र पिथौरागढ़ और चंपावत में कार्य बाधित हुए हैं. जिसमें रेलवे विस्तार, ऑल वेदर रोड, प्रधानमंत्री सड़क योजना सहित तमाम विकास कार्य शामिल हैं. लेकिन, इस कमी को पूरा करने के लिए दूसरे विकल्प निकाले गए हैं.

विकास कार्य हुए ठप

सांसद अजय टम्टा ने बताया कि कोरोना संकट के कारण यूपी, बिहार और नेपाल के लेबरों की भारी कमी देखी जा रही है. जिस कारण सीमावर्ती क्षेत्र में विकास कार्य ठप हैं. उन्होंने बताया कि मजदूरों के घर चले जाने के कारण पिथौरागढ़ और चंपावत में ऑल वेदर रोड और प्रधानमंत्री सड़क योजना सहित तमाम विकास कार्य प्रभावित हुए हैं.

वहीं, सांसद टम्टा ने कहा कि कोविड-19 के कारण भारत- नेपाल बार्डर में कारोबारियों और व्यवसायियों को लेनदेन में भारी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि चंपावत के डीएम से मिली जानकारी के मुताबिक, नेपाल में लेन-देन सेंटर बनाया गया था, लेकिन कंचनपुर और नेपाल बार्डर में कोरोना के कारण ये भी प्रभावित हुआ है.

पढ़ें:हरदा की सक्रियता पर बीजेपी कस रही तंज, कांग्रेसी बोले- रावत ही दे सकते हैं टक्कर

हालांकि डीएम से बातचीत के बाद टम्टा ने कहा कि कारोबारी लेन-देन के बाद 14 दिन क्वारंटाइन रहें तो उन्हें नेपाल स्थित लेन-देन सेंटर जाने की परमिशन दी जायेगी. हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार की ओर से नेपाल से मजदूर लाने की छूट मिली है. इसी तर्ज पर केंद्र और राज्य सरकार की मदद के बाद मजदूरों को उत्तराखंड लाया जायेगा और अधूरे विकास कार्यो को पूरा किया जायेगा.

Last Updated : Jul 6, 2020, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details