अल्मोड़ा:जिले में पानी की समस्या को लेकर मामला फिर से गरमाने लगा है. दरअसल, नगर की प्यास बुझाने के लिए 11 करोड़ की लागत से कोसी नदी में इंटकवेल का निर्माण कराया गया था. इसके बावजूद हल्की बारिश होने पर इंटकवेल से पानी की आपूर्ति बाधित हो जाती है. जिसको देखते हुए सांसद अजय टम्टा ने अब इंटकवेल निर्माण में हुई गड़बड़ियों पर जांच कर कार्रवाई की बात कही है.
अल्मोड़ा में पानी की समस्या से लोग परेशान बता दें कि, नगर को स्वच्छ पानी की आपूर्ति के लिए कोसी बैराज में 11 करोड़ की लागत से इंटकवेल का निर्माण किया गया. लेकिन, इंटकवेल बनने के बाद बारिश होने पर कोसी नदी में सिल्ट जमा हो रहा है. जिस कारण अल्मोड़ा नगर में पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो पा रही हैं. ऐसे में लोगों को 2 से 3 दिनों तक पानी का इंतजार करना पड़ रहा है.
दरअसल, इंटकवेल के निर्माण पर पहले भी विपक्ष लगातार सवाल उठाता रहा है. जबकि, इंटकवेल के घटिया निर्माण की शिकायत पहले ही बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल ने मुख्यमंत्री से भी की थी. उस वक्त मुख्यमंत्री ने पेयजल सचिव को इंटकवेल की एसआईटी जांच के निर्देश भी दिए थे. लेकिन, एसआईटी का आज तक कोई पता नहीं चल सका. इस बार फिर इंटकवेल मामले को लेकर सांसद ने उठाया है.
पढ़ें-विकासनगर : कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, 3 की मौत 2 घायल
वहीं सांसद अजय टम्टा का कहना है कि वह इन दिनों खुद पानी की परेशानी से जूझ रहे हैं. पिछले तीन दिन तक उनके घर मे भी पानी नहीं आया. इस पर उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से बात कर इंटकवेल की जांच के बाद कार्रवाई होगी.