अल्मोड़ाः देश मे बढ़ रही बेतहाशा महंगाई के विरोध में शनिवार को कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे. इस मौके पर सांसद टम्टा ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है.
बढ़ती महंगाई को लेकर राज्यसभा सांसद ने किया धरना प्रदर्शन शनिवार को राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस मौके पर सांसद टम्टा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार महंगाई और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के वादे के साथ सत्ता पर काबिज हुई थी. बीजेपी दूसरी बार केंद्र सत्ता हासिल करने के बाद भी महंगाई पर नकेल कसने में नाकाम साबित हुई है.
ये भी पढ़ेंःसरकार के राजस्व में आई गिरावट, विद्युत कर में 64 फीसदी की आई कमी
वहीं, टम्टा ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की कमर टूट चुकी है. जबकि, सरकार अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के बजाय अपनी परिसंपत्तियों को बेचने में लगी है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार की नीतियों से जनता परेशान है. इसी बात को लेकर आज धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.
राज्यसभा सांसद ने कहा कि केन्द्र सरकार ने पूरे देश में इतनी अधिक मंहगाई बढ़ा दी है कि जनता इससे त्रस्त है. जनता की दैनिक उपभोग की वस्तुएं इतनी महंगी हो गई है कि गरीब इन्हें पाने से मोहताज है. वहीं, पेट्रोल-डीजल के दामों के अलावा स्वास्थ्य सेवायें भी महंगी हो गई है. जिससे जनता पर लगातार आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है.