उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दो दिवसीय रानीखेत कार्निवल का सांसद अजय टम्टा ने किया शुभारंभ - MP Ajay Tamta launched

रानीखेत की 151वीं वर्षगांठ पर सांसद अजय टम्टा ने आज दो दिवसीय रानीखेत महोत्सव का शुभारंभ किया. इस दौरान सांसद ने कहा कि रानीखेत वीर सपूतों की भूमि है. यहां मौजूद कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र देश की रक्षा करने वाले जवानों को प्रशिक्षित करता है.

सांसद अजय टम्टा ने किया शुभारंभ
रानीखेत कार्निवल का सांसद अजय टम्टा ने किया शुभारंभ

By

Published : Jan 23, 2021, 7:48 PM IST

Updated : Jan 23, 2021, 8:10 PM IST

रानीखेत:मुख्य अतिथि सांसद अजय टम्टा ने शनिवार को दो दिवसीय रानीखेत महोत्सव का शुभारंभ किया. आपको बता दें कि रानीखेत की 151वीं वर्षगांठ भी है. इस दौरान सांसद ने कहा कि रानीखेत वीर सपूतों की भूमि है. यहां मौजूद कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र देश की रक्षा करने वाले जवानों को प्रशिक्षित करता है.

सांसद अजय टम्टा ने किया शुभारंभ.

सांसद अजय टम्टा ने कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ाने के लिये अनेक महत्वाकांक्षी योजनायें संचालित की जा रही हैं. उन्होंने आम लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही. सांसद ने कहा कि रानीखेत में खेल, सांस्कृतिक गतिविधियां हमेशा आयोजित होती रहती हैं.

ये भी पढ़ें:पराक्रम दिवस पर देश को सैन्य धाम का तोहफा, PM मोदी के सपने का CM त्रिवेंद्र ने किया शिलान्यास

इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि जिलाधिकारी जनपद के विभिन्न स्थानों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महोत्सवों का आयोजन करते रहते हैं. इन महोत्सवों से हम पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति को मिले इसके लिये हम संकल्पबद्ध हैं.

इस दो दिवसीय महोत्सव के प्रथम दिन सांसद ने साइकिलिंग प्रतिभागियों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साइकिलिंग प्रतिभागियों में विजेता को 24 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा. कार्यक्रम के आर्कषण का केंद्र रहे हॉट एयर बैलून का लोगों ने खूब आनंद लिया.

Last Updated : Jan 23, 2021, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details