अल्मोड़ा: बीजेपी के लोकसभा सांसद अजय टम्टा शनिवार को अल्मोड़ा पहुंचे. उन्होंने विकास भवन में जिला विकास समन्वय निगरानी समिति के अंतर्गत केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा बैठक की. इसमें जिले के सभी विभागों के अधिकारियों ने शिरकत की.
विकास कार्यों से खुश हैं अजय टम्टा. समीक्षा बैठक में जिले के विकास कार्यों की प्रगति का सांसद ने जायजा लेते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. इस दौरान सांसद अजय टम्टा ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, राष्ट्रीय राजमार्ग मनरेगा, स्वाथ्य, शिक्षा और जल मिशन के कार्यों के प्रगति की जानकारी ली.
पढ़ें-बेटियों के नाम से जाने जाएंगे नैनीताल जिले के गांव, CM ने की योजना की शुरुआत
सांसद टम्टा ने विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ ही गुणवत्तापूर्ण व पारदर्शिता से किए जाने के भी निर्देश दिए हैं. सांसद टम्टा ने अल्मोड़ा में हो रहे विकास कार्यों पर संतोष जताया है. उन्होंने कहा कि जनपद के सभी विकासखंडों में कृषि, बागवानी को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत है. ताकि रोजगार के साधन विकसित हो सकें. इससे रोजगार के साथ पलायन पर भी अंकुश लगेगा.
सांसद ने बताया कि बैठक में मनरेगा के कार्यों पर चर्चा हुई. जिन ब्लॉकों में मनरेगा के तहत कम कार्य हुए हैं. वहां कार्यों को बढ़ाया जाएगा. साथ ही पीएमजीएसवाई के तहत सड़कों के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. पीएमजीएसवाई के तहत जिले में काफी बेहतरीन कार्य हुए हैं.