सोमेश्वर:अल्मोड़ा सेलोकसभा सांसद अजय टम्टा ने वर्ष 2019 से 2024 तक के लिए अल्मोड़ा जिले के ताकुला विकासखंड के सबसे बड़े ग्राम पंचायत सुनोली मांफी को गोद लिया है. जाने माने जनसंघी नेता स्वर्गीय सोबन सिंह जीना और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गांव सुनौली मांफी को सांसद द्वारा गोद लेने के बाद बुधवार को यहां एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में जिला स्तरीय और विकासखंड के अधिकारियों ने ग्रामीणों को अपने-अपने विभागों की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
मुख्य विकास अधिकारी मनोज गोयल की मौजूदगी में विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया की कार्य योजना के अनुसार आने वाले समय में सुनोली मांफी गांव में विभिन्न कार्यक्रमों की जन जागरुकता रैलियां, शिविरों और बैठकों का आयोजन, सर्वेक्षण आदि कर समग्र विकास की नींव रखी जाएगी.
इसके अंतर्गत सामाजिक, आर्थिक, वैयक्तिक तथा पर्यावरणीय विकास कार्यों को सुनियोजित तरीके से मानकों के अनुरूप पूरा किया जाएगा. विभागों के अधिकारियों से ग्राम विकास योजना तैयार करने को कहा गया. अधिकारियों ने कहा कि सांसद आदर्श गांव में स्वच्छता और सामाजिक कुरीतियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और ग्राम औद्योगिकरण को बढ़ावा देकर पलायन रोकने के भी प्रयास किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें-अल्मोड़ा: डीएफओ कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे लीसा ठेकेदार, बोले- सरकार नहीं कर रही भुगतान
इस मौके पर ग्रामीणों ने गांव को सांसद आदर्श गांव घोषित होने और पहली बैठक आयोजित किए जाने पर खुशी जताते हुए लोकसभा सांसद अजय टम्टा का आभार जताया. वहीं गांव में अधिकारियों के पहुंचने पर स्कूली बच्चों और ग्रामीणों द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. इस मौके पर सीडीओ मनुज गोयल, परियोजना निदेशक नरेश कुमार, खंड विकास अधिकारी के आर आर्य, अभियंता आरईएस वीर सिंह और ग्राम प्रधान मीना देवी सहित अनेक विभागों के अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे .