अल्मोड़ा: नंदा देवी ईस्ट से रेस्क्यू किये गए सात पर्वतारोहियों का हल्द्वानी में पोस्टमार्टम पूरा हो गया है. जिसके बाद इस टीम में एक मात्र भारतीय अल्मोड़ा निवासी चेतन पांडे के पार्थिव शरीर को उनके घर पहुंचाया गया. जहां विश्वनाथघाट में सैकड़ों लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
अल्मोड़ा निवासी जनसंपर्क अधिकारी चेतन पांडे को अंतिम विदाई देने के लिए उनके घर में लोगों का तांता लगा रहा. चेतन पांडे की अंतिम यात्रा में नगर के सैकड़ों लोग मौजूद रहे. चेतन पांडे के निवास स्थान में अंतिम दर्शन के बाद उनके पार्थिव शरीर को विश्वनाथ घाट ले जाया गया. जहां परिजनों समेत सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी.