उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बोर्ड एग्जाम: प्रथम चरण में जांची गई 13 हजार से ज्यादा कॉपियां, 28 जून से शुरू होगा दूसरा चरण - uttarakhand government

उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हाईस्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया है. प्रथम चरण में हाई स्कूल की कुल 21191 उत्तर पुस्तिकाओं में से 6541 कॉपियां जांच की गई. वहीं, 14660 उत्तर पुस्तिकाएं जांची जानी है. जबकि, इंटरमीडिएट की 22250 उत्तर पुस्तिकाओं में 6609 कॉपियां जांची जा चुकी है.

uttarakhand-board
स्कूल

By

Published : Jun 20, 2020, 4:05 PM IST

Updated : Jul 18, 2020, 5:37 PM IST

रानीखेत:उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हाईस्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया है. इसी कड़ी में क्षेत्र के मिशन इंटर कालेज में भी उत्तराखंड बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य जारी है.

दूसरा चरण 28 से पांच जुलाई तक होगी.

वहीं, प्रथम चरण में हाई स्कूल की कुल 21191 उत्तर पुस्तिकाओं में से 6541 कॉपियां जांच की गई. वहीं, 14660 उत्तर पुस्तिकाएं जांची जानी है. जबकि, इंटरमीडिएट की 22250 उत्तर पुस्तिकाओं में से 6609 कॉपियां जांची जा चुकी है. जबकि, 1564 उत्तर पुस्तिकाएं शेष है. छूटे हुए प्रश्न पत्रों का मूल्यांकन एक से 15 जुलाई के बीच कर लिया जाएगा.

पढ़ें:विश्व शरणार्थी दिवस: एक-एक व्यक्ति का योगदान मायने रखता है

उपनियंत्रक बीके सिंह ने बताया कि जो परीक्षक कोरोना लॉकडाउन के कारण कॉपी जांचने नहीं पहुंचे है, उनके स्थान पर स्थानीय स्तर से व्यवस्था कर ली गई है. वहीं, दूसरा चरण 28 से पांच जुलाई तक होगा.

Last Updated : Jul 18, 2020, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details