रानीखेत:उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हाईस्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया है. इसी कड़ी में क्षेत्र के मिशन इंटर कालेज में भी उत्तराखंड बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य जारी है.
वहीं, प्रथम चरण में हाई स्कूल की कुल 21191 उत्तर पुस्तिकाओं में से 6541 कॉपियां जांच की गई. वहीं, 14660 उत्तर पुस्तिकाएं जांची जानी है. जबकि, इंटरमीडिएट की 22250 उत्तर पुस्तिकाओं में से 6609 कॉपियां जांची जा चुकी है. जबकि, 1564 उत्तर पुस्तिकाएं शेष है. छूटे हुए प्रश्न पत्रों का मूल्यांकन एक से 15 जुलाई के बीच कर लिया जाएगा.