अल्मोड़ाःहवालबाग विकासखंड के बिरौड़ा गांव में किसानों को अब फसलों की सिंचाई के लिए बारिश पर निर्भर नहीं रहना होगा. बिरौड़ा में करीब 86 लाख की लागत से लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास किया गया है. इस योजना के तहत सुयाल नदी से पानी को लिफ्ट कर गांव तक लाया जाएगा. इस सिंचाई योजना से ग्रामीण क्षेत्रों के काश्तकारों को काफी फायदा पहुंचेगा.
दरअसल, अल्मोड़ा विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने बिरौड़ा लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास किया. इस दौरान विधायक चौहान ने बताया कि यह गांव अल्मोड़ा नगर क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, लेकिन इनका विकास अभी तक नहीं हो पाया था. साल 2017 में उनकी सरकार आने के बाद इन क्षेत्रों का लगातार विकास किया जा रहा है. बिरौड़ा गांव के लोगों की सबसे बड़ी समस्या सिंचाई की थी. जिस कारण उन्हें खेती बाड़ी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.