अल्मोड़ा:कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के कारण कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर जागेश्वर के विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने एक नई पहल शुरू की है. कुंजवाल लॉकडाउन के दौरान अपने क्षेत्र के पहले से बीमार लोगों का एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाकर नि:शुल्क इलाज कराएंगे. साथ ही उन्होंने अस्पताल पहुंचाने के लिए विधानसभा क्षेत्र में नि:शुल्क दो गाड़ियों की व्यवस्था की है. वहीं कोरोना संक्रमण से बचने के लिए उनके द्वारा क्षेत्र के 60 साल से ऊपर के समस्त बुजुर्गों को मल्टी विटामिन की गोली एक महीने के लिए देने का निर्णय लिया है. जिसकी शुरूआत आज से लमगड़ा ब्लॉक की ग्राम सभा धूरा संग्रोली और गोलना महर से प्रारंभ किया जायेगा.
गोविंद सिंह कुंजवाल ने बताया कि लॉकडाउन के कारण आवागमन बंद होने से ग्रामीण क्षेत्रों में पहले से दूसरी बीमारी से ग्रस्त लोगों का इलाज करवा पाना लगभग अंसभव हो गया है. जिसको देखते हुए उन्होंने उन बीमार लोगों के लिए दो वाहनों की नि:शुल्क व्यवस्था की है. जिसमें एक वाहन लमगड़ा और दूसरा धौलादेवी विकासखंड में उपलब्ध रहेगा. इन वाहनों का उपयोग बीमार, वृद्ध और मरीजों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लाने और ले जाने के लिए किया जायेगा. इसके बावजूद यदि कोई गंभीर बीमार है तो उसे अल्मोड़ा और हल्द्वानी भी चिकित्सीय परामर्श के बाद ले जाया जायेगा.