अल्मोड़ा: यौन शोषण मामले में फंसे द्वाराहाट के बीजेपी विधायक महेश नेगी ने खुद को निर्दोष बताया है. उन्होंने पीड़िता द्वारा मांगे जा रहे भरण-पोषण भत्ते को अनुचित बताया है. महेश नेगी का कहना है कि झूठे और अर्नगल तरीके से फंसाने पर भरण-पोषण भत्ता नहीं मिल सकता है. अभी मामला कोर्ट में विचाराधीन है. जल्द ही कोर्ट दूध का दूध और पानी का पानी कर देगा. साथ ही उन्होंने इस मामले में नार्को टेस्ट की मांग की.
बता दें कि यौन उत्पीड़न के मामले में फंसे बीजेपी विधायक महेश नेगी को देहरादून फैमिली कोर्ट ने पेश होने के लिए अगली तारीख 17 मार्च 2021 दी है. दरअसल, पीड़ित महिला ने अपने बच्चे के भरण-पोषण खर्चे के लिए फैमिली कोर्ट में विधायक के खिलाफ याचिका दी थी. मामले में विधायक पक्ष को 17 फरवरी को देहरादून पारिवारिक कोर्ट में हाजिर होकर अपना जवाब दाखिल करना था, लेकिन कानूनी प्रक्रिया के तहत विधायक महेश नेगी के कोर्ट में हाजिर नहीं होने के कारण अदालत ने अगली तारीख 17 मार्च 2021 दी है.
पढ़ें-यौन शोषण मामला: आरोपी MLA को फैमिली कोर्ट से इस वजह से मिली 17 मार्च तक राहत