उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकार की अनदेखी से नाराज कुंजवाल, 24 घंटे के उपवास पर बैठे - डिग्री कॉलेज व तहसील भवन के निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से नाराज विधायक कुंजवाल

अल्मोड़ा के जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए विधायक व पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल अपने समर्थकों के साथ आज 24 घंटे के उपवास पर बैठ गए हैं.

MLA Kunjwal angry with trivendra government
MLA Kunjwal angry with trivendra government

By

Published : Feb 22, 2021, 5:48 PM IST

अल्मोड़ा: जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के लमगड़ा में डिग्री कॉलेज व तहसील भवन के निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से नाराज जागेश्वर विधायक व पूर्व स्पीकर गोविन्द सिंह कुंजवाल आज लमगड़ा के रामलीला ग्राउंड में अपने समर्थकों के साथ 24 घंटे के उपवास पर बैठे हैं.

इस मौके पर जागेश्वर विधायक कुंजवाल ने कहा कि उन्होंने सरकार को एक माह पूर्व ही लमगड़ा में महाविद्यालय व तहसील भवन के निर्माण को शुरू करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया था. साथ ही निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर उपवास की चेतावनी दी थी. एक महीना बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा उनकी मांग पर ध्यान नहीं देने पर आज उन्होंने 24 घंटे का उपवास शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ेंःNSUI का 'रोजगार दो या डिग्री वापस' अभियान, 26 फरवरी को घेरेंगे CM आवास

साथ ही कुंजवाल ने राज्य सरकार पर कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाया है. कुंजवाल ने कहा कि पिछले 4 सालों में जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में कोई भी नया काम नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि उनकी कांग्रेस सरकार में लमगड़ा में डिग्री कॉलेज व तहसील को स्वीकृति मिली थी. भाजपा सरकार आने के बाद उन्होंने इन दोनों संस्थाओं को किराए के भवनों में संचालित करना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही इन दोनों के भवनों का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details