अल्मोड़ा: जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के लमगड़ा में डिग्री कॉलेज व तहसील भवन के निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से नाराज जागेश्वर विधायक व पूर्व स्पीकर गोविन्द सिंह कुंजवाल आज लमगड़ा के रामलीला ग्राउंड में अपने समर्थकों के साथ 24 घंटे के उपवास पर बैठे हैं.
इस मौके पर जागेश्वर विधायक कुंजवाल ने कहा कि उन्होंने सरकार को एक माह पूर्व ही लमगड़ा में महाविद्यालय व तहसील भवन के निर्माण को शुरू करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया था. साथ ही निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर उपवास की चेतावनी दी थी. एक महीना बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा उनकी मांग पर ध्यान नहीं देने पर आज उन्होंने 24 घंटे का उपवास शुरू कर दिया है.