अल्मोड़ा: कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए लगाए गए कोविड कर्फ्यू का असर टैक्सी संचालकों पर भी पड़ा है. लोगों का आवागमन बंद होने से टैक्सी संचालकों का रोजगार ठप हो गया है. आलम ये है कि टैक्सी संचालकों के सामने भुखमरी की नौबत आ गई है. जिसे लेकर जागेश्वर विधायक गोविंन्द सिंह कुंजवाल ने आवाज उठाई है. कुंजवाल ने सरकार से टैक्सी संचालकों के टैक्स समेत उनकी कुछ महीने की लोन की किश्त को माफ करने की मांग की है.
टैक्सी संचालकों को राहत देने की मांग ये भी पढ़ें: हल्द्वानी के नीलकंठ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को कारण बताओ नोटिस जारी
दरअसल, पहाड़ी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर नहीं होने के कारण यहां अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का रोजगार का जरिया टैक्सी गाड़ियां हैं. जिनसे इनकी रोजी रोटी चलती है. लेकिन कोरोना की रोकथाम के लिए लगे लॉकडाउन के कारण अधिकांश टैक्सी गाड़ियां नहीं चल पा रही हैं. जिसके चलते टैक्सी संचालकों और चालकों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. वहीं समस्या को देखते हुए जागेश्वर विधायक गोविंन्द सिंह कुंजवाल ने सरकार से राहत देने की मांग की है.
गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा है कि कोरोनाकाल में टैक्सी संचालक काफी परेशान हैं. उनकी गाड़ियां लंबे समय से खड़ी हैं. लेकिन उन्हें टैक्स भी पड़ रहा है, यही नहीं अधिकांश लोगों ने बैंक से लोन लेकर गाड़ियां ली हैं. रोजगार ठप होने के कारण उनके सामने विकट स्थिति पैदा हो गयी है. उन्हें अपनी आजीविका चलानी मुश्किल हो गयी है. ऐसे में सरकार से उन्होंने सरकार से उनका टैक्स समेत 5 से 6 महीने की लोन की किश्त माफ करने की मांग की है. ताकि टैक्सी संचालकों को राहत मिल सकें.