रानीखेत: राजकीय चिकित्सालय में क्षेत्र के विधायक करन माहरा ने कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी को लेकर चिकित्सकों के साथ बैठक की. उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में विधायक ने चिकित्सकों की समस्याओं को भी सुनने के साथ-साथ उनसे सुझाव भी लिए. वहीं, माहरा ने कहा कि पीपीई किट की समस्यां को दूर किया जाएगा. साथ ही उन्होंने अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड के इंतजामों की भी जानकारी ली और चिकित्सालय में पैथोलॉजी लैब में जांच मशीन के लिए विधायक निधि से दो लाख रुपये देने की बात कही.
बता दें, इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय का निरीक्षण किया तथा कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों का जायजा भी लिया. साथ ही चिकित्सकों को आ रही दिक्कतों की जानकारी लेने के साथ ही विधायक ने अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों के इंतजामों की भी जानकारी ली. उन्होंने उपजिलाधिकारी व सीएमएस से आपसी सामंजस्य बनाने की बात कही.