उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रानीखेतः विधायक ने किया चिकित्सालय का निरीक्षण, व्यस्थाओं का लिया जायजा

राजकीय चिकित्सालय में क्षेत्र के विधायक करन महरा ने कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी को लेकर चिकित्सकों के साथ बैठक की. उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में विधायक ने चिकित्सकों की समस्याओं को भी सुनने के साथ-साथ उनसे सुझाव भी लिए.

Ranikhet
कोरोना को लेकर विधायक ने किया चिकित्सालय का निरीक्षण

By

Published : Apr 5, 2020, 10:07 PM IST

रानीखेत: राजकीय चिकित्सालय में क्षेत्र के विधायक करन माहरा ने कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी को लेकर चिकित्सकों के साथ बैठक की. उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में विधायक ने चिकित्सकों की समस्याओं को भी सुनने के साथ-साथ उनसे सुझाव भी लिए. वहीं, माहरा ने कहा कि पीपीई किट की समस्यां को दूर किया जाएगा. साथ ही उन्होंने अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड के इंतजामों की भी जानकारी ली और चिकित्सालय में पैथोलॉजी लैब में जांच मशीन के लिए विधायक निधि से दो लाख रुपये देने की बात कही.

बता दें, इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय का निरीक्षण किया तथा कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों का जायजा भी लिया. साथ ही चिकित्सकों को आ रही दिक्कतों की जानकारी लेने के साथ ही विधायक ने अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों के इंतजामों की भी जानकारी ली. उन्होंने उपजिलाधिकारी व सीएमएस से आपसी सामंजस्य बनाने की बात कही.

पढ़े-'आओ दीया जलाएं': पीएम मोदी के आह्वान पर संतों ने की लोगों से अपील, बढ़-चढ़कर लें हिस्सा

विधायक करन माहरा ने प्रधानमंत्री रिलीफ फंड सहित दूसरे मदों से अल्मोड़ा को मदद नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जरूरत के समय सहायता जरूरी है. साथ ही उन्होंने ने कहा कि गांवों में बाहर से आ रहे लोगों पर नजर रखी जानी चाहिए. आशा वर्कर, ग्राम पंचायत अधिकारियों को इसकी जानकारी प्रशासन को देनी चाहिए ताकि बाहर से आ रहे लोगों को पंचायत घर क्वॉरंटाइन कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details