उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: विधायक कुंजवाल ने निजी वाहन से गांवों में भेजे रसोई गैस सिलेंडर

लॉकडाउन की वजह से पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्र में लोगों की काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

अल्मोड़ा
अल्मोड़ा

By

Published : Apr 12, 2020, 12:39 PM IST

Updated : Apr 12, 2020, 1:11 PM IST

अल्मोड़ा: लॉकडाउन के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में रसोई गैस की आपूर्ति बाधित हुई है. अल्मोड़ा के लमगड़ा ब्लॉक के लिंक मोटर मोटर मार्गो से जुड़े सैकड़ो गांवो में यातायात बंद होने से लोग रसोई गैस की दिक्कतों से जूझ रहे थे. ऐसे में कांग्रेस नेता और जागेश्वर विधायक गोविंद कुंजवाल लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने निजी गाड़ियों से इन गांवों में गैस की आपूर्ति कराई.

गांवों में भिजवाए रसोई गैस सिलेंडर.

लमगड़ा ब्लॉक के लिंक मोटर मार्गों पर लॉकडाउन के कारण गैस आपूर्ति नहीं हो रही थी. जिस कारण ग्रामीणों का काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा था. ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए विधायक कुंजवाल ने अपने निजी वाहन से गांव-गांव गैस सिलेंडर का वितरण कराया.

पढ़ें-सीएम त्रिवेंद्र से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पीएम मोदी के मास्क ने खींचा लोगों का ध्यान, बना चर्चा का विषय

कांग्रेस नेता दीवान सतवाल ने बताया कि मोतियापाथर, सत्यों, मेरगांव, उन्यूड़ा, चायखान, अनोली, कनोली, रालाकोट, पलना पलना बैंड ,भैसोड़ी, रातखान और मेरधुरा क्षेत्रों पर अभी तक गैस भिजवाई जा चुकी है. बाकी के गांवों में भी रसोई गैस भिजवाई जा रही है.

Last Updated : Apr 12, 2020, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details