अल्मोड़:मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में शनिवार को सघन मिशन इन्द्र धनुष अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण से संबंधित जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम का उद्देश्य नियमित टीकाकरण अभियान में छूटे हुए नवजात से लेकर 2 वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का चिन्हीकरण करके उनका टीकाकरण किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, इस अभियान के पहले चरण में लगभग 82 बच्चों और 9 गर्भवती महिलाओं का चयन किया गया है. वहीं, डॉ. सविता ह्यांकी ने बताया कि ये अभियान आगामी 2 दिसंबर से मार्च 2020 तक चलेगा. इस अभियान के अंतर्गत जो बच्चे नियमित टीकाकरण से वंचित रह गए हैं. उनका पूर्ण टीकारण किया जाएगा.