उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमेश्वर: गणानाथ के जंगल में मिला डोटियाल गांव के लापता व्यक्ति का शव - missing person Body found

सोमेश्वर में एक सप्ताह से लापता डोटियाल गांव (Someshwar Dotial Village) के एक व्यक्ति का क्षत विक्षत शव गणानाथ के जंगल (Someshwar missing person body) में मिला है. प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि वन्य जीव ने हमला कर शव को खाया होगा. फिलहाल पुलिस (Someshwar Police) मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 16, 2022, 11:52 AM IST

सोमेश्वर: एक सप्ताह से लापता डोटियाल गांव (Someshwar Dotial Village) के एक व्यक्ति का क्षत विक्षत शव गणानाथ के जंगल (Someshwar missing person body) में मिला है. सोमेश्वर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेज दिया है. प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि वन्य जीव ने हमला कर शव को खाया होगा. फिलहाल पुलिस (Someshwar Police) मामले की जांच कर रही है.

पुलिस को डूंगर सिंह (55) पुत्र रतन सिंह निवासी डोटियाल गांव ताकुला का शव गणानाथ के जंगल में मिला. बताया जा रहा है कि वह मंदिरों में भटकते रहते थे और बीते दिनों से घर से लापता थे. गणनाथ बागेश्वर सीमा के जंगल (Someshwar Gananath Jungle) में सड़क से एक किमी नीचे खाई में शव मिला.
पढ़ें-दून में कर्ज में डूबे व्यापारी ने गोली मारकर की आत्महत्या, 2 करोड़ से अधिक था बकाया

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाला. मौके पर परिजनों ने शव की पहचान की. थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details