अल्मोड़ाः तहसील के एक गांव में 13 साल की नाबालिग किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म मामले में नामजद एक अधेड़ ने तेजाब पीकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस मृतक का पंचनामा कर मामला रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी अधेड़ जंगल गया था, जहां उसने तेजाब पी लिया. ग्रामीण आरोपी अधेड़ को जिला अस्पताल ले गए जहां उसने दम तोड़ दिया.
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दुराचार मामले में नामजद अभियुक्त ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है.