उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग से एक साल तक दुष्कर्म करता रहा युवक, जबरन गर्भपात करवाकर परिवार को देता था धमकी - Uttarakhand News

अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. चौखुटिया के ग्रामीण इलाके में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Jul 6, 2019, 7:32 AM IST

अल्मोड़ा: जिले में चौखुटिया क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी के साथ बीते एक साल से दुराचार का सनसनीखेज मामला सामने आया है. नाबालिग के गर्भवती होने पर उसका जबरन गर्भपात भी करवाया गया. आरोपी की तरफ से नाबालिग और उसके परिवार को धमकी भी दी गई.

पीड़िता के पिता ने साहस जुटाकर आरोपी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. परिजनों की तहरीर के मुताबिक नाबालिग के साथ गांव के ही युवक ने अक्टूबर 2018 से फरवरी 2019 तक दुराचार किया. जिसके बाद नाबालिग का जबरन गर्भपात करवाया गया. जिसमें आरोपी के भाई समेत कुछ अन्य लोगों ने साथ दिया.

घटना के सामने आने के बाद से ही इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर मामले का खुलासा करने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details