अल्मोड़ा:मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की टीम आज अल्मोड़ा जिला अस्पताल व महिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान टीम के सदस्यों ने एनएचएम के तहत संचालित किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली. वहीं, अस्पताल में उपचार को पहुंचे मरीजों से सुविधाओं के बारे में जाना.
इस दौरान निरीक्षण अधिकारी डॉ. सविता ने बताया कि सरकार की ओर से मातृ शिशु व मरीजों की सुविधाओं के लिए जो योजनाएं व कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, उनका निरीक्षण किया गया और अस्पताल की व्यवस्था परखी.