अल्मोड़ा:राज्यमंत्री रेखा आर्या ने विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान राज्य मंत्री लापरवाह अधिकारियों पर सख्त नजर आईं. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के लिए यह अंतिम चेतावनी है. आगे से लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लायी जायेगी. उन्होंने अधिकारियों को सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान अफसरों पर सख्त दिखीं मंत्री रेखा आर्य - विकास कार्यों की समीक्षा
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्य ने यमकेश्वर में क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान रेखा आर्य ने लापरवाह अधिकारियों की क्लास लगाई. उन्होंने रुके हुए सभी विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया है.
अल्मोड़ा लेटेस्ट न्यूज
पढ़ें- शिक्षकों की पेंशन से जुड़ी सालों पुरानी मांग होगी पूरी, शिक्षा मंत्री ने दिया भरोसा
बैठक में अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
- अधिकारी व जनप्रतिनिधि आपस में समन्वय बनाकर विकास कार्यों को अंजाम दें, जिससे जनता लाभान्वित हो सके.
- लोनिवि के अधिकारियों को लम्बित मोटर मार्गों के प्रस्ताव समय से शासन को प्रेषित करने के निर्देश.
- बारिश का मौसम समाप्त होते ही कई सड़कों के डामरीकरण करने के निर्देश.
- दुर्घटना सम्भावित स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश.
- बारिश के मौसम में खराब हुई सड़कों को जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश.
- सड़क निर्माण के समय कृषि भूमि का कटान होता है. जिसमें किसानों की जमीन चली जाती है. उन किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा देने के निर्देश.
- वन भूमि हस्तांतरण के कारण कुछ सड़कों के प्रस्ताव लंबित हैं. ऐसे में वन एवं लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई व अन्य सड़क निर्माण एजेन्सियों के अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाने के निर्देश.
- स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उप केन्द्रों में कम से कम एक डॉक्टर या मेडिकल स्टाफ की तैनाती के निर्देश.