सोमेश्वर: उत्तराखंड स्टेडियम सोमेश्वर में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअली संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी आम जनता को दी. वहीं, शिविर में पहुंची कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने 61 करोड़ की लागत से अधिक की 4 विकास योजनाओं का लोकार्पण और 25 योजनाओं का शिलान्यास किया.
बहुउद्देशीय शिविर में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने दर्जनों विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही विभागीय अधिकारियों को जनता की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिविर में वर्चुअली लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों, बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण के लिए संचालित अनेक योजनाओं की जानकारी दी.