सोमेश्वर:महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने बूढ़ी दीपावली पर्व पर पैतृक गांव सुनाड़ी में महिलाओं के साथ पारंपरिक झोड़ा और चाचरी गायन में भाग लिया. उन्होंने महिलाओं के साथ हुड़के की थाप पर झोड़ा गायन किया.
राज्यमंत्री रेखा आर्य बूढ़ी दीपावली के पर्व पर अपने पैतृक गांव सुनाड़ी पहुंची. उन्होंने गांव की महिलाओं के साथ बूढ़ी दीपावली का पर्व मनाया और पारंपरिक झोड़ा, चाचरी गायन कार्यक्रम में भाग लिया. इस मौके पर उन्होंने गांव की महिलाओं द्वारा आयोजित झोड़ा गायन कार्यक्रम में भाग लेते हुए हुड़के की थाप पर महिलाओं के साथ पारंपरिक झोड़ा और चाचरी का गायन किया. उन्होंने उत्तराखंड राज्य को प्राचीन परंपराओं का संवाहक बताया.