उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेखा आर्य बूढ़ी दिवाली मनाने पहुंचीं पैतृक गांव, हुड़के की थाप पर किया झोड़ा गायन - रेखा आर्य ने चाचरी गायन में लिया भाग

मंत्री रेखा आर्य ने बूढ़ी दिवाली इस बार अपने गांव सुनाड़ी में मनाई. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ लोक गीत भी गाए.

Minister Rekha Arya
Minister Rekha Arya

By

Published : Nov 26, 2020, 2:06 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 2:34 PM IST

सोमेश्वर:महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने बूढ़ी दीपावली पर्व पर पैतृक गांव सुनाड़ी में महिलाओं के साथ पारंपरिक झोड़ा और चाचरी गायन में भाग लिया. उन्होंने महिलाओं के साथ हुड़के की थाप पर झोड़ा गायन किया.

रेखा आर्य बूढ़ी दिवाली मनाने पहुंचीं पैतृक गांव.

राज्यमंत्री रेखा आर्य बूढ़ी दीपावली के पर्व पर अपने पैतृक गांव सुनाड़ी पहुंची. उन्होंने गांव की महिलाओं के साथ बूढ़ी दीपावली का पर्व मनाया और पारंपरिक झोड़ा, चाचरी गायन कार्यक्रम में भाग लिया. इस मौके पर उन्होंने गांव की महिलाओं द्वारा आयोजित झोड़ा गायन कार्यक्रम में भाग लेते हुए हुड़के की थाप पर महिलाओं के साथ पारंपरिक झोड़ा और चाचरी का गायन किया. उन्होंने उत्तराखंड राज्य को प्राचीन परंपराओं का संवाहक बताया.

पढ़ें:किसान आंदोलनः बदरपुर बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात, हर किसी की हो रही चैकिंग

इस मौके पर ब्लाक प्रमुख ताकुला मीनाक्षी आर्य, दीपक आर्य और पूर्व प्रधान गिरीश राम आदि ने राज्य मंत्री का गांव पहुंचने पर स्वागत किया. बाल विकास राज्यमंत्री ने अपने परिजनों के साथ हर्षोल्लास के साथ बूढ़ी दीपावली का पर्व मनाया. उन्होंने गांव की महिलाओं के साथ पारंपरिक परिधान में सजकर दीपावली कार्यक्रम में भाग लिया.

Last Updated : Nov 26, 2020, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details