उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेखा आर्य ने किया वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ, स्पीकर ने भी दिए 8 एयर कूलर दान

राजकीय एलोपैथिक स्वास्थ्य केंद्र खाली में शनिवार को 10 युवाओं ने रक्तदान किया. इस दौरान राज्य मंत्री रेखा आर्य ने रक्तदान करने वाले युवाओं की सराहन भी की.

Rekha Arya
Rekha Arya

By

Published : Jun 12, 2021, 10:02 PM IST

सोमेश्वर/ऋषिकेश: उत्तराखंड की महिला एंव बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्य ने राजकीय एलोपैथिक स्वास्थ्य केंद्र खाली में शनिवार को रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया. इसके साथ ही उन्होंने 45+ कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ भी किया. राजकीय एलोपैथिक स्वास्थ्य केंद्र खाली में शनिवार को 10 युवाओं ने रक्तदान किया.

इस दौरान राज्य मंत्री रेखा आर्य ने रक्तदान करने वाले युवाओं की सराहन भी की. राज्य मंत्री आर्य ने मौके पर ही लोगों की समस्याओं को भी सुना और मौके पर विभागीय अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश भी दिए. 45+ कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड का टीका अवश्य लगवाए. इसी के कोरोना को मात दी जा सकती है. उन्होंने लोगों को आयुष रक्षा कीट भी वितरित की.

ऋषिकेश में विधानसभा अध्यक्ष ने दिए 8 एयर कूलर

ऋषिकेश में विधानसभा अध्यक्ष ने दिए 8 एयर कूलर

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने अपनी विधायक निधि से एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश को 8 एयर कूलर दिए. इसके साथ उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों को मास्क और सैनिटाइजर भी वितरित किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि एम्स ऋषिकेश के लिए भी दो एंबुलेंस देने के साथ ही टीन शेड का निर्माण भी कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details