उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमेश्वर: राज्यमंत्री रेखा आर्य ने सुनीं जन समस्याएं, विद्यालय भवन का किया शिलान्यास - सोमेश्वर राज्यमंत्री रेखा आर्य

महिला और बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्य ने सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के मुझोली, कुवाली और नैणी गांवों का भ्रमण कर जन समस्याओं को सुना. इस दौरान उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुझोली के विद्यालय भवन का शिलान्यास किया.

Someshwar Latest News
Someshwar Latest News

By

Published : Apr 17, 2021, 8:15 PM IST

सोमेश्वर: राज्यमंत्री रेखा आर्य ने सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों का भ्रमण कर जन समस्याओं को सुना. मुझोली ग्राम पंचायत में ₹56 लाख 18 हजार की लागत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन का शिलान्यास किया. इस मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री ने क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी ग्रामीणों को दी. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की अनेक जनोपयोगी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

इस मौके पर ग्रामीणों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क तथा समाज कल्याण विभाग आदि से जुड़ी अनेक समस्याओं को उठाया. जबकि राज्य मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए. राज्य मंत्री ने ग्राम पंचायत चिनौना, नैणी और कुवाली में भी लोगों की समस्याओं को सुना. इस मौके पर दर्जनों लोगों ने भाजपा की सदस्यता भी ली जिन्हें राज्य मंत्री ने फूल माला पहनाकर पार्टी में सम्मिलित किया.

पढ़ें- प्रतीकात्मक महाकुंभ पर संत नाराज, कुछ अखाड़ों ने पीएम की अपील का किया स्वागत

राज्य मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं से मिशन 2022 के लिए बूथ स्तर पर कार्य करने की अपील की. कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष विशन सिंह कनवाल, कृपाल सिंह नयाल, कैलाश अधिकारी, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, विक्रम सिंह बिष्ट, बलवंत बजेठा, राजू रावत तथा दिनेश वर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details