सोमेश्वर: राज्यमंत्री रेखा आर्य ने सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों का भ्रमण कर जन समस्याओं को सुना. मुझोली ग्राम पंचायत में ₹56 लाख 18 हजार की लागत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन का शिलान्यास किया. इस मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री ने क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी ग्रामीणों को दी. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की अनेक जनोपयोगी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
इस मौके पर ग्रामीणों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क तथा समाज कल्याण विभाग आदि से जुड़ी अनेक समस्याओं को उठाया. जबकि राज्य मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए. राज्य मंत्री ने ग्राम पंचायत चिनौना, नैणी और कुवाली में भी लोगों की समस्याओं को सुना. इस मौके पर दर्जनों लोगों ने भाजपा की सदस्यता भी ली जिन्हें राज्य मंत्री ने फूल माला पहनाकर पार्टी में सम्मिलित किया.