सोमेश्वर:रविवार को उत्तराखंड स्टेडियम सोमेश्वर में बकरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पशुपालन राज्यमंत्री रेखा आर्य ने शिरकत की. इस दौरान उन्होने प्रत्येक बकरी पालकों को 10 बकरियां और राजस्थान के सिरोही नस्ल का एक बकरा वितरित कर स्वरोजगार योजना का शुभारंभ किया. साथ ही उन्होंने पशुपालकों से विभागीय योजनाओं का लाभ लेने की भी अपील की.
पशुपालन राज्यमंत्री रेखा आर्य ने कहा कि अगर उन्नत नस्ल का पशुपालन के स्वरोजगार अपनाया जाए तो पहाड़ से पलायन को काफी हद तक रोका जा सकता है. उन्होंने ग्रामीणों से बकरी पालन, पशुपालन, मत्स्य पालन और मुर्गी पालन जैसे स्वरोजगार की योजनाओं का लाभ उठाने की भी अपील की. उन्होंने बताया कि पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार बकरीबाड़ा, गौशाला और मुर्गीबाड़ा निर्माण के अलावा पशु खरीद के लिए आर्थिक मदद भी दे रही है.
ये भी पढ़ें: आज CM तीरथ का दो दिवसीय दिल्ली दौरा, विकास कार्यों को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात