सोमेश्वर:लॉकडाउन जहां एक ओर अधिकांश लोगों के लिए संकट लाया है. वहीं दूसरी ओर पलायन से खाली हुए पहाड़ों में खेतीबाड़ी और बागवानी के क्षेत्र में अवसर भी लाया है. ऐसे में गांवों में भविष्य के लिये कृषि, बागवानी और पशुपालन रोजगार के अवसर बन रहे हैं. जिसके तहत ग्राम छानी कौसानी के युवा काश्तकार खीम सिंह दोसाद, गोविंद दोसाद, ललित दोसाद ने स्ट्रॉबेरी का उत्पादन किया. आज उनके खेत खलिहानों में स्ट्रॉबेरी की खेती लहलहा रही है.
ज्येष्ठ प्रमुख ललित दोसाद ने बताया कि काश्तकारों को पुणे से स्ट्रॉबेरी के पौंधे मंगाकर उपलब्ध कराए गए हैं. उनके और अन्य काश्तकारों के द्वारा स्ट्रॉबेरी पौंधे फरवरी में लगाई गई जो अब फल देने लगे हैं. उन्होंने बताया कि उनके मित्र संजय बिरोला द्वारा काकड़ीघाट में बड़े स्तर पर इसकी खेती की जा रही है. जिसे देखकर वह भी प्रेरित हुए, उन्होंने अपने क्षेत्र का मृदा परीक्षण कराया.