उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागवानी के माध्यम से स्वरोजगार का मॉडल विकसित कर रहे रणजीत बिष्ट - अल्मोड़ा धामस गांव बागवानी न्यूज

कोरोना काल में गांव लौटे अल्मोड़ा के धामस गांव निवासी रणजीत बिष्ट जंगल मे बंजर पड़ी 50 नाली जमीन में बागवानी विकसित करने में जुटे हुए हैं. वह इस कार्य मे अन्य बेरोजगार युवाओं को भी जोड़ रहे हैं.

self-employment model dhamas village almora news
50 नाली बंजर भूमि में बागवानी.

By

Published : Oct 17, 2020, 10:17 AM IST

Updated : Nov 18, 2020, 3:19 PM IST

अल्मोड़ा:जिले में कोरोनाकाल में महानगरों से नौकरी छोड़ अपने गांव लौटे प्रवासी युवा अब कृषि व उद्यानीकरण से स्वरोजगार की राह अपना रहे हैं. प्रवासी युवाओं के इस मुहिम में उद्यान विभाग उनके लिए सहायक बन रहा है. जिले के खूट धामस क्षेत्र में बाहर से लौटे प्रवासी युवा उद्यान विभाग के सहयोग से बंजर भूमि में बागवानी का एक मॉडल विकसित करने में जुटे हैं, जो जिले के सबसे बड़े स्वरोजगार के मॉडल के रूप में देखा जा रहा है.

बागवानी के माध्यम से स्वरोजगार का मॉडल विकसित कर रहे रणजीत बिष्ट.


दिल्ली में 8 साल से मल्टी नेशनल कंपनी में नौकरी कर रहे धामस गांव निवासी रणजीत बिष्ट ने गांव में खेती किसानी के माध्यम से स्वरोजगार का मॉडल विकसित करने की ठानी. इसके लिए रणजीत बिष्ट ने उद्यान विभाग से ट्रेनिंग ली, जिसके बाद अब वह गांव के जंगल मे बंजर पड़ी 50 नाली जमीन में बागवानी विकसित करने में जुटे हुए हैं. वह इस कार्य मे अन्य बेरोजगार युवाओं को भी जोड़ रहे हैं. युवा प्रवासी रणजीत बिष्ट का कहना है कि अब वह शहरों में नौकरी के बजाय अपने गांव में खुद के स्वरोजगार का मॉडल खड़ा करना चाहते हैं.

इसके लिए उन्होंने बंजर पड़ी 50 नाली भूमि को लीज में लिया है. जिसमें वह उद्यान का एक मॉडल विकसित करने में जुटे हुए हैं. रणजीत बिष्ट का कहना है कि वह इस जगह पर सब्जियां,अखरोट, मशरूम समेत फूलों का उत्पादन करने में जुटे हुए हैं. अभी बंजर जमीन में खेत तैयार किये जा रहे हैं जल्द ही पौध रोपित किए जाएंगे. वह पॉलीहाउस में उद्यान विभाग से बीज लेकर पेड़ उगा रहे हैं.

यह भी पढे़ं-आईएफएस अधिकारी ने खोज निकाली जंगली चावल की पैदावार, होगी रिसर्च

आत्मविश्वास से लबरेज रणजीत बिष्ट कहते हैं कि वह अब अपने गांव में एक स्वरोजगार का मॉडल विकसित कर गांव का नाम रोशन करना चाहते हैं. साथ ही आगे अन्य युवाओं को भी इस तरह के स्वरोजगार के लिए प्रेरित करेंगे. वहीं मुख्य उद्यान अधिकारी टी एन पांडेय ने बताया कि जिले में उद्यान विभाग द्वारा अब तक 76 प्रवासियों को लाभान्वित किया गया है.

उन्होंने बताया कि विगत दिनों धामस क्षेत्र में उद्यान विभाग द्वारा सब्जी, मसाले, मशरूम, फल उत्पादन के लिए 50 युवाओं को ट्रेनिंग दी गई है. जिसके बाद कई युवा अब इस क्षेत्र में अपना स्वरोजगार अपना रहे हैं. उन्होंने बताया कि धामस क्षेत्र में युवा प्रवासी द्वारा बागवानी विकसित की जा रही है. उन्होंने बताया कि अभी जिले में 38 लोग सब्जी उत्पादन, 10 लोग मशरूम उत्पादन, 12 लोग मौन पालन, 5 लोग फल उत्पादन से जुड़े हैं.

Last Updated : Nov 18, 2020, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details